
पेशे से फ्रीलांस मॉडल व एक्टर 19 वर्षीय कैनल के अजीब शौक के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कैनल ‘सूअर’ के खून से नहाती है ताकि वह जवान रह सके। कैलिफोर्निया में रहने वाली कैनल नाम की यह लड़की पेशे से एक फ्रीलांस मॉडल और एक्टर है। उसकी इस अदा पर टीवी शो भी बन चुका है। एमटीवी के रियलिटी शो ट्रू लाइफ में उसे अजीबोगरीब तरीके से सूअर के खून में नहाते दिखाया जा चुका है।
‘सूअर’ के खून से नहाती है कैनल
कैनल कहती है, ‘मैं इस तरह से खुद को जवान रखकर काफी खुशकिस्मत समझती हूं। कैनल मानती है कि कई सौ साल पहले भी लोग इसी तरह नहाते थे और खुद को ताजा रखते थे। हालांकि कैनल की दादी लोइस इस बारे में उससे सबूत मांगती है, लेकिन कैनल कोई सबूत नहीं दे पाती। कैनल ने कहा, ‘मुझे दुख है कि मेरी दादी मेरे हेल्थ को लेकर चिंतित रहती है, लेकिन मुझे खून से नहाना पसंद है और मैं इसे नहीं रोक सकती।
इस टीवी शो पर मॉडल ने बताया था कि वह अपने घर के नजदीक के कसाई से सूअर का खून खरीदती हैं और उससे नहाती हैं। इस अजीबोगरीब शौक के कारण वह काफी फेमस भी हो गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

