इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की शादी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor). वो अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के प्रमोशन को लेकर बिजी है. इसी बीच बीते काफी दिनों से उनके कथित बॉयफ्रेंड और शादी को लेकर जबरदस्त खबरें आ रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो श्रद्धा कपूर की शादी की तारीख और जगह का भी दावा कर दिया गया. वहीं अब इन सारी खबरों पर एक्ट्रेस ने खुद जवाब दिया है. वो अपनी फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से बातचीत कर रही थीं.

हालांकि, श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पिता शक्ति कपूर ने काफी पहले ही इन्हें सिर्फ अफवाह बताते हुए लगाम लगा दी थी. हालांकि इसके बाद भी ऐसी अफवाहें उड़ती रहीं कि श्रद्धा कपूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट कर रही हैं. कई बार इन्हें डिनर डेट के बाद भी स्पॉट किया गया. वहीं हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने ताजा इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने इन खबरों पर साफ कहा- ‘अभी मेरे पास इन चीजों के बारे में सोचने के लिए कतई टाइम नहीं है. अभी मैं सिर्फ फिल्मों पर फोकस कर रही हूं. और ये सब खबरें सिर्फ अफवाहें हैं.’
इंटरव्यू में दिए इस बयान के साथ ही श्रद्धा कपूर ने अपनी शादी की खबरों को सीधे तौर पर खारिज कर दिया है. उन्होंने रोहन श्रेष्ठ के साथ रिलेशनशिप की खबरों को भी कभी कंफर्म नहीं किया है. हालांकि सिर्फ श्रद्धा कपूर ही नहीं अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स की शादी से जुड़ी अफवाहें उड़ चुकी हैं. सभी स्टार्स ने शादी की अफवाहों पर पर श्रद्धा कपूर के जैसा ही रिएक्शन दिया है.
बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर का ताबड़तोड़ तारीफें मिल रही हैं. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘बागी 3’ में लीड एक्ट्रेस के किरदार के लिए श्रद्धा कपूर को लिए जाने की खबरें आ रही हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal