बोल्ड सीन्स के लिए अपनी पिछली फिल्म हेट स्टोरी 3 से मशहूर हुईं जरीन खान फिल्म अक्सर 2 में भी कई बेड सीन्स भी दी हैं.
फिल्म में कहानी का प्लॉट कुछ इस तरह से जिसमें जरीन खान शीना के किरदार में बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक गेम प्लान बनाते हैं.
लेकिन उनका गेम प्लान, लव गेम, मर्डर और मिस्ट्री में इतना उलझ जाता है कि वे खुद ही किसी दूसरे के गेम प्लान के शिकार नजर आते हैं.
सिर्फ ऑफिशियल चैनल पर ट्रेलर को 6 दिनों में 70 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.
आगे देखिए मूवी के कुछ और सीन…