पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में नजर आएंगे. लेकिन इस बीच वह अपने नए गाने ‘हाई एंड’ को लेकर चर्चा में हैं. अपने इस गाने में वह नए अंदाज में दिख रहे हैं. दिलजीत का गाना High End सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा है. High End गाना उनकी नई एलबम CON.FI. DEN.TIAL का है. इस एलबम के गाने रवि हंजा ने लिखे हैं.
बता दें कि जल्द ही दिलजीत ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में नजर आएंगे. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. 23 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स हैं. फिल्म में दिलजीत संघर्षरत कलाकार की भूमिका में हैं, जिनका सपना एक बड़ा कलाकार बनना है.
फिल्म में करण जौहर, दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, रीतेश देशमुख, बोमन ईरानी, लारा दत्ता, सुशांत सिंह राजपूत और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, सुपरस्टार सलमान खान अतिथि भूमिका में दिखाई देंगे.
वैसे दिलजीत के पास इस ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के बाद कई फ़िल्में हैं. जिनमें उनकी अगली फिल्म ‘सूरमा’ और रंगरूट है, फिल्म ‘सूरमा’ की कहानी में हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर आधारित है. वहीं रंगरूट’ प्रथम विश्वयुद्ध पर आधारित है. यह एक पंजाबी फिल्म है. जो कि हिंदी और अंग्रेजी में भी डब किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal