0 जून को मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की श्लोका मेहता से सगाई हुई. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से उनकी गर्लफ्रेंड का नाम पूछ रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख, राधिका मर्चेंट के साथ खड़े हैं. बता दें, ये वही राधिका हैं जिनके साथ कुछ समय पहले अनंत के अफेयर होने की खबरें आई थीं. दोनों के सगाई करने की भी चर्चा थी. लेकिन बाद में ये खबर अफवाह साबित हुई.
वीडियो में शाहरुख, अनंत से पूछते हैं ”अनंत 10 में से तुम्हें क्या लगता है राधिका को मिलना चाहिए? अनंत कहते हैं, 10 बिलियन. शाहरुख कहते हैं- भाई तू तो बड़ा पैसा उड़ा रहा है. जिसपर अनंत कहते हैं- infinity.”
इसके बाद शाहरुख उनसे पूछते हैं कि ”तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या अनंत? मुझे एक तरीका पता है जिससे पता चल जाएगा कि वो इंसान कौन है. किसी भी इंसान के फोन का पहला नंबर उसी शख्स का होता है जिससे वे प्यार करता है. इसके बाद शाहरुख, अनंत से उनका फोन मांगते हैं.”