जब बीच सड़क पर दिखा एक खतरनाक पाइथन, तो जानिए क्यों पास में जाकर क्यों लेट गया यह शख्स
June 23, 2017
Uncategorized
साँप के पैर नहीं होते हैं। यह निचले भाग में उपस्थित घड़ारियों की सहायता से चलता फिरता है। इसकी आँखों में पलकें नहीं होती, ये हमेशा खुली रहती हैं। ऑस्ट्रेलिया से बेहत हेरान करने वाली खबर सामने आई जहा एक पाइथन को देख आदमी लेट गया सड़क पर|
ऑस्ट्रेलिया की रहनी वाली ट्रैसी हैमबर्जर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक शख्स एक पाइथन के बगल में लेटा हुआ है. इस शख्स का नाम मैथ्यू बैगर है. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि मैथ्यू को पाइथर के पास जाकर सड़क पर लेटना पड़ा|
ऑस्ट्रेलिया में पिलबरा रिक ऑलिव पाइथन को बहुत ही खतरनाक माना जाता है. इसे देखते ही जीव-जंतु रास्ता बदल देते हैं. लेकिन मैथ्यू बैगर बिना डरे पाइथन के बगल में लेटे हुए नजर आ रहे हैं| दरअसल मैथ्यू इस सांप को बचाना चाहते थे|ऑस्ट्रेलिया में पिलबरा रिक ऑलिव पाइथन को बहुत ही खतरनाक माना जाता है. इसे देखते ही जीव-जंतु रास्ता बदल देते हैं. लेकिन मैथ्यू बैगर बिना डरे पाइथन के बगल में लेटे हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल मैथ्यू इस सांप को बचाना चाहते थे|
खतरनाक पाइथन जब बीच सड़क पर दिखा एक खतरनाक पाइथन तो जानिए क्यों पास में जाकर क्यों लेट गया यह शख्स सड़क पर 2017-06-23