‘बाहुबली’ ने जिस तरह ना सिर्फ पुराने रिकॉर्ड तोड़े बल्कि नए रिकॉर्ड भी बनाए उससे फैंस समेत फिल्म मेकर्स का उम्मीद थी कि फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर में अपनी जगह बना लेगी। ऐसे में ‘बाहुबली’ नहीं बल्कि ‘न्यूटन’ को ऑस्कर के लिए चुना गया है तो ‘बाहुबली’ के डायरेक्टर राजामौली प्रतिक्रिया देने से बच नहीं पाए।एसएस राजामौली इस साल अपनी फिल्म ‘बाहुबली 2: द कनक्लूजन’ के ऑस्कर में शामिल न होने से निराश नहीं हैं। फिल्म मेकर का कहना है कि उनका लक्ष्य कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाना और पुरस्कार जीतने के बजाय टीम के लिए पैसा बनाना है।
राजामौली ने कहा, “इस साल ऑस्कर की दौड़ में पीछे होने से निराश नहीं हूं, जब मैं फिल्म बनाता हूं तो कभी पुरस्कार के बारे में नहीं सोचता। यह मेरा लक्ष्य नहीं है। मेरा पहला लक्ष्य खुद कहानी से संतुष्ट होना और फिर दर्शकों की अधिकतम संख्या तक पहुंचना है और उनके लिए पैसा कमाना, जिन्होंने इसमें अपनी जान लगाई है।”
उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सबसे जरूरी है। अगर पुरस्कार मिलता है, तो मैं खुश हूं। अगर नहीं तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि यह मेरे मानदंडों पर नहीं है।” भारत में चुनावों पर बनी फिल्म ‘न्यूटन’ ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में नॉमिनेट की गई है। आपको बता दें कि ‘बाहुबली 2’ भी इस दौड़ में थी।
उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म की सफलता पर पूरा यकीन था लेकिन नॉर्थ इंडिया में फिल्म की अपार लोकप्रियता ने उन्हें भी हैरान कर दिया था।