जब गला फाड़ के निकली आंख तो लोगों ने कहा ‘भइया अब ये क्या है’ नई दिल्ली: आपने बहुत सी अजीबोगरीब फोटो देखी होगी लेकिन इस फोटो ने लोगों को हिला के रख दिया क्योंकि जब गर्दन पर आंख दिखी तो लोगों की आंखें खुली रह गई।
लेकिन ये एक टैटू है जी हां आजकल अजीबोगरीब टैटू बनवाने का चलन सा आ गया है। जब ये महाशय बाजार में निकले तो कुछ लोगों ने शिवजी का अवतार बता डाले तो कईयों ने कहा कोई नई बीमारी है उसी तरह देखें ये टैटू।
ये जेल नही आशाओ की इंडस्ट्री है, कैदी बन रहे यहाँ पेंटर,डिज़ाइनर…
अब इस महिला को ही देख लो ऐसा लग रहा है जैसे हाथ से बाहर निकल आया मुंह…
ऐसे में लोग तरह-तरह के अजीबोगरीब टैटू अपने शरीर पर खुदवाते हैं। अगर आप टैटू का मतलब हाथ पर अपना नाम लिखवाना या फिर पैर या छाती पर छोटा सी आकृति बनवाना समझ रहे है तो आप गलत है। आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों की तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिसमें लोगों ने खतरनाक और अनोखे दिखने वाले टैटू बनवाए हैं। इन टैटू को देखकर आप भी समझ गए होंगे कि लोगों ने इन्हें बनवाने के लिए कितना दर्द सहन किया होगा। 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
