बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ जल्द रिलीज होने वाली है. एक इंटरव्यू में फिल्म की कहानी को लेकर बातचीत के दौरान अजय देवगन ने अपना दिलचस्प अनुभव साझा किया.
उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 1990 के दशक में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके घर में एक रेड डाली थी. उस वक्त अजय शूटिंग में व्यस्त होने के चलते घर में नहीं थे. अजय ने बताया कि आयकर विभाग की रेड करीब 48 घंटे तक चली, लेकिन अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा था.
रियल लाइफ बेस्ड है ‘रेड’ की कहानी
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें वह आयकर विभाग के अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अजय के अपोजिट इलियाना डिक्रूज होंगी जो उनकी पत्नी के किरदार में होंगी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है. यह कहानी अधिकारी आमे पटनायक के जीवन पर बनी है. बताया जाता है कि पयटनाक एक ईमानदार अफसरों में गिने जाते हैं. उन्होंने लखनऊ में शहर में कई सांसदों के घर रेड मारी थी. फिल्म 16 मार्च को देशभर में रिलीज होगी.
इस फिल्म के चुनाव के बारे में बात करते हुए अजय ने बताया, अब तक इनकम टैक्स को लेकर कोई फिल्म बनी नहीं है.मैंने जब यह कहानी सुनी तो लगा कि हमें इसे लेकर आगे बढ़ना चाहिए. सबसे पहले मैंने जिसके साथ यह घटना हुई उनसे मुलाकात की. अजय के मुताबिक फिल्म के रियल होने के बावजूद किसी भी तरह के विवाद होने की गुंजाइश नहीं है क्योंकि हमें फिल्म का अप्रूवल असली व्यक्ति ने दिया है. हमने फिल्म में सिनेमैटिक लिबर्टी ली है, लेकिन कहानी के दायरे में रहते हुए ही.