देहरादून। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में अब चंद दिन ही शेष है। इसी के साथ सरकार ने विकास कार्यों के उद्घाटन, शिलान्यास का सिलसिला तेज कर दिया है। रविवार को आईएसबीटी फ्लाईओवर भी खुल गया है। जल्द और भी कई विकास कार्यों का उद्घाटन होने जा रहा है।
 क्रिकेट स्टेडियम
क्रिकेट स्टेडियम
रायपुर में बने प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन इसी सप्ताह शुक्रवार को होने जा रहा है। खेलमंत्री दिनेश अग्रवाल ने रविवार को कहा कि 16 दिसंबर को यूपी और उत्तराखंड की क्रिकेट टीमों के बीच डे नाइट टी-20 मैच के जरिये स्टेडियम का लोकार्पण होगा। अधिक से अधिक भीड़ खींचने के लिए आयोजन में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।
डालनवाला पुल
डालनवाला में भगत सिंह कॉलोनी में रिस्पना नदी पर ढाई करोड़ की लागत से बना नया पुल बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन भी सीएम से कराए जाने की तैयारी है। इसी के साथ रायपुर थाना के पास बने नए पुल पर भले ही ट्रैफिक चलने लग गया है, इसका भी विधिवत लोकार्पण अभी होना है। इसके लिए भी सरकार की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ ही दिनों के भीतर इस पुल का लोकार्पण होगा।
बल्लूपुर फ्लाईओवर व अन्य योजनाएं
बल्लूपुर फ्लाईओवर भी तकरीबन तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन 15 दिसंबर को होना तय हुआ है। सीएम के हाथों फ्लाईओवर का उद्घाटन होगा। कांग्रेस नेताओं ने पहले ही जगह जगह होर्डिंग और बैनर लगाकर इसके लिए माहौल बनाना शुरू कर दिया है। बिजलीघर रिंग रोड और दूरदर्शन केंद्र के पास बिजली घर भी बनकर तैयार हो गए हैं। इनका लोकार्पण के लिए भी यूपीसीएल सीएम से समय ले रहा है। साथ ही कई जगह पानी की लाइन और दूसरी सड़कों का भी लोकार्पण जल्द करने की तैयारी चल रही है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
