नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Funny Jokes:

1.
कॉलेज में एक लड़की ने दाखिला लिया…
सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए बुआ कहना शुरू कर दिया।
कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया।
अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत कर दी।
लड़की की बात सुन कर प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आया
वह क्लास रूम में पहुंचे और बोले, जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाए।
एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गई।
केवल पप्पू बैठा रहा तो प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उस से पूछा,क्यों पप्पू तुम क्यों बैठे हो?
क्या तुम इसे बुआ नहीं कहते?
पप्पू ने ठंडी सांस भरकर कहा-सर! मैं इस क्लास का फूफा हूं।
2.
एक औरत थाली लेके मंदिर जा रही थी अचानक एक आदमी आता है और बोलता है
आदमी-बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत-हां तो
आदमी-आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत-मेरे को क्या
आदमी-लेकिन वो तो आपकी बेटी है
औरत-तो फिर तेरे को क्या
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal