कई बार इंसान और जानवर शरीर पर एक ज्यादा अंग लेकर पैदा हो जाते हैं जिसे देखकर अलग तरह तरह की बातें भी करते हैं। ऐसा ही हुआ है चीन में जहाँ हाल ही में एक गाय ने जन्म लिया है। खास बात ये है कि इस गाय के 5 पैर हैं। अब ये सोचने वाली बात है कि पांचवा पैर कहाँ से आया। तो बता दे कि ये पांचवा पैर उसकी पीठ पर है।
इसकी वजह भी ये है कि असल में ये पैर उसके अजन्मे जुड़वां भाई का है। चीन के Qinlong County में एक फार्म में जन्मी ये गाय इसी अंग की वजह से सुर्खियों में आई है। इस पर जानने वालों ने भी यही कहा है कि जुड़वाँ की वजह से ही है। उन्होंने कहा कि ये अधूरे अंडे की अलग होने की वजह से ऐसा होता है। ऐसे कई किस्से होते हैं जो सामने आते हैं उनमे से ये भी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal