बीजिंग : पाकिस्तान के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है कि चीन ने आज अपने दोस्त पाकिस्तान के इस आरोप को सिरे से ख़ारिज कर दिया कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरीडोर (सीपीईसी) में बाधा डालने के लिए भारत ने 50 करोड डॉलर की लागत से एक विशेष खुफिया प्रकोष्ठ बनाया है .
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के जनरल जुबैर महमूद हयात ने 14 नवम्बर को उक्त आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत क्षेत्र में अराजकता फैला रहा है. उन्होंने भारत पर अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवाद को हवा देने का आरोप मढ़ा था.
इस पर चीन ने ऐसी खबर को ख़ारिज कर दिया.चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु किंग ने आरोपों के बारे में पूछने पर कहा, हमारे पास इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं है. पाक को चीन के ऐसे जवाब की आशा नहीं थी. चीन के जवाब से उसे झटका लगा है.भारत के खिलाफ आरोपों से चीन का इंकार करना बहुत महत्व रखता है, क्योंकि बीजिंग और इस्लामाबाद के रिश्ते बहुत बेहतर हैं. चीन यूएन में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई न करने देने में पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal