घर में यह पौधे लाते है सौभाग्य, यदि नहीं है तो आज ही लगाए…

यह बात तो हम सभी को पता है कि पौधे ना ही सिर्फ वातावरण को शुद्ध रखने का काम करते हैं बल्कि उससे नकारात्मक ऊर्जा भी हमसे दूर करते हैं. वास्तु में ऐसे ही कुछ पौधों का जिक्र है जिन्हें लगाने से घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है, और  यह घर में खुशहाली लाते हैं और परिवार के लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रखते हैं.

चमेली: क्या आप जानते है कि चमेली अपनी खूशबू के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन वास्तु में भी इसका बड़ा महत्व है. परिवार के बीच अगर मन-मुटाव हो रहा है तो घर में एक चमेली का पौधा अवश्य लगाएं

तुलसी: तुलसी के पौधे का हिंदुओं में काफी महत्व है. औषद्यीय गुणों भरपूर तुलसी में नकारात्मकता दूर करने की शक्ति होती है. कहते हैं सभी देवता इसमें वास करते हैं.

बांस; बांस का छोटा प्रारूप रखने का चलन पिछले कुछ दिनों से ज्यादा बढ़ा है. फेंगशुई के साथ-साथ वास्तु में भी इसे घर में रखने की सलाह दी जा रही है. इसमें क्लेश दूर करने की क्षमता होती है.

कैकटस: कैकटस को घर में रखने बुरी नजर दूर रहती है और उसके दुष्प्रभाव घर पर नहीं पड़ते. अपने घर में कैकटस अवश्य रखना चाहिए.

एलोवीरा: विशेषज्ञों ने इस बात कि पुष्टि की है, एलोवीरा ना ही सिर्फ सौंदर्य बढ़ाता है बल्कि सौभाग्य भी लाता है. इसे घर में लगाने से किस्मत बदल जाती है. एलोवीरा से घर की सजावट भी कर सकतें हैं. अगर आपको नौकरी पाने में कठिनाई हो रही है तो इस पौधे को कमरे में रखने से कारगर साबित होता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com