अफगानिस्तान ने दर्ज की एशिया कप की सबसे बड़ी जीत

अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। 9 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-B मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हांगकांग को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 94 रन पर ही रोक दिया।

दरअसल, हांगकांग (AFG vs HK Asia Cup 2025) पर 94 रन से मिली जीत, अफगानिस्तान की एशिया कप टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत और कुल मिलाकर ये एशिया कप टी20 की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।

एशिया कप के इतिहास में टी20 फॉर्मेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान (155 रन) ने साल 2022 में शारजाह में हांगकांग के खिलाफ दर्ज की थी। वहीं, भारत ने 101 रन से सबसे बड़ी जीत 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दर्ज की थी।

उमरजई ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
एशिया कप 2025 के ओपनर मैच में अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर यह कारनामा किया, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद नबी (21 गेंद बनाम आयरलैंड, 2017) और गुलबदीन नैब (21 गेंद बनाम भारत, 2024) के नाम था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com