कई चीजें ऐसी होती है जिनकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. मगर फिर भी इसे घर से बेघर कर ही देना चाहिए. भले ही चीजें खराब न हो मगर उन्हें फेंक देना ही बेहतर है. अक्सर लोग तौलिए को एक बार खरीदते है तो यही सोचते है कि हो गई कम से कम 2 से 3 साल की फ़ुरसत रहेगी.
तौलिए को कम से कम एक साल में बदल लेना चाहिए. तौलिए को रोजाना इस्तेमाल करने से उसका मुलायमपन खत्म हो जाता है. बालो को संवारने के लिए कंघे को कम से कम 6 महीने में जरूर बदल लेना चाहिए. कंघे के प्वाइंट्स इस्तेमाल करते हुए शार्प हो जाते है, जो स्केल्प को नुकसान पंहुचा सकता है.
अब बार-बार भूख लगने से हैं परेशान, तो इन तरीकों से करें अपनी भूख को शांत…
घर में कई तरह के लोग होते है जो नहाने के लिए एक ही साबुन का इस्तेमाल करते है. यदि ये आदत है तो इसे छोड़ दे. साबुन से बहुत जल्द इंफेक्शन होता है. दांतो को साफ करने के लिए ब्रश को कम से कम 3 से 4 महीने के अंतराल में बदल लेना चाहिए