मुंबई| एक्ट्रेस गौहर खान को उम्मीद है कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किए जाने से काले धन से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। बॉटल एंड मॉडल्स के वार्षिक रात्रि समारोह में मंगलवार को गौहर ने कहा, “उम्मीद है कि अभी जो कुछ हो रहा है, धीरे-धीरे इसका प्रभाव सकारात्मक होगा।”
बॉटल एंड मॉडल्स कार्यक्रम की मेजबानी वीजे एंडी ने की, जो ‘बिग बॉस’ सीजन 7 के प्रतियोगी रह चुके हैं। वह ‘बिग बॉस 8’ में अतिथि के रूप में नजर आ चुके हैं।
गौहर की आने वाली फिल्म श्रीजीत मुखर्जी की ‘बेगम जान’ है। इसमें विद्या बालन भी महत्वपूर्ण भूमिका में है।
यह फिल्म वर्ष 2015 की बंगाली फिल्म ‘राजकहानी’ का रूपांतरण है और यह 6 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।
गौहर खान हाल ही में राजीव खंडेलवाल अभिनीत सस्पेंस थ्रिलर ‘फीवर’ में नजर आईं थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal