अभिनेता कमल हासन ने ट्वीट कर सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या पर शोक जताया है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि बंदूक की गोली से किसी को चुप कर देना बहस का कोई हल नहीं है।सिविल कोर्ट की चौथी मंजिल से गिरी लिफ्ट, CM योगी घायलों को देंगे 50-50 हजार रुपए…
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बंदूक से मुंह बंद कर बहस में जीतना सबसे बुरी जीत है। गौरी के निधन से दुखी सभी लोगों के साथ मेरी संवेदना।’
आपको बता दें कि कमल हासन से पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस घटना की निंदा की है। शबाना आज़मी, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, श्रीश कुंदर, दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर शोेक व्यक्त किया है। इस हत्या की देश में व्यापक रूप से आलोचना की जा रही है।
आपको बता दें कि हाल ही में गौरी लंकेश के बेंगलुरु स्थित घर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई।