मैदान पर बेहद आक्रामक नजर आने वाले गौतम गंभीर असल जीवन में एक ऐसे शख्स हैं जो बेहद विनम्रता के साथ जरूरतमंदों के लिए बढ़ चढ़कर काम करते हैं. हाल ही में गंभीर ने ऐसा ही एक काम किया जिससे वह फिर चर्चा में हैं. गंभीर ने बीते गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह भूखे बच्चों को भोजन करवा रहे हैं. 
इस क्रिकेटर ने गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए भूखे लोगों को खाना खिलाने का अभियान शुरू किया है. गंभीर ने वीडियो शेयर कर लिखा- आंखें नम हैं कि इन नन्हें हाथों ने अब तक अपनी तकदीर ही कोसी है. कोशिश कर रहा हूं कि मैंने थाली में खाना नहीं उम्मीद परोसी है. #ChildrenInNeed.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
		
 rab tenu Bhut khush rakhe.. thank you for doing this