गुजरात के साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर शनिवार सुबह आग लग गई, जिसे 13 अग्निशमन वाहनों ने काबू किया। शुरुआती जांच के मुताबिक, आग वेल्डिंग की चिंगारी के कारण लगी। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गुजरात के निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर शनिवार की सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। 13 अग्निशमन वाहनों तत्काल मौके पर भेजा गया और आग को काबू में कर लिया गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
किस वजह से लगी आग
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक,यह आग निर्माण स्थल के एक हिस्से पर लगे अस्थायी शटरिंग (जैसे लकड़ी या धातु) से लगी। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि वेल्डिंग से निकली चिंगारी के कारण यह आग लगी। बयान में कहा गया, किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। एनएचएसआरसीएल के अधिकारी साइट पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
बुलेट ट्रेन परियोजना
साबरमती स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है, जो 508 किलोमीटर लंबी है। यह परियोजना गुजरात (352 किलोमीटर) और महाराष्ट्र (156 किलोमीटर) को जोड़ने वाली है, जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद/नाडियाड, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे।