
महाराष्ट्र के बाद गुजरात के भी निकाय चुनावों में भाजपा ने विरोधियों को झटका देते हुए बढ़त हासिल कर ली है। गुजरात में 32 जिला पंचायत, तालुका पंचायत और नगर पालिका परिषद के लिए हुए उप चुनावों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 सीट जीत ली हैं। जबकि उसके मुख्य विरोधी कांग्रेस को मात्र आठ सीटों से संतोष करना पड़ा है।
खास बात ये है कि इन उप चुनावों को नोटबंदी के बाद भाजपा के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा था। ऐसे में भाजपा की यह जीत शीर्ष स्तर तक पार्टी में उत्साहवर्धन करने का काम करेगी।
बता दें कि आठ नवंबर को देशभर में बड़े नोटों को बंद करने का फैसला लागू होने के बाद से ही विपक्ष ने सरकार को निशाने पर ले रखा है। आम लोगों की समस्याओं को इस मुद्दे से जोड़ते हुए कांग्रेस समेत तमाम बड़े दलों ने सरकार के फैसले को गरीबों की मुसीबत बढ़ाने वाला बताया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
