दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी का एक वीडियो आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें मालिया ओबामा सिगरेट पीती नजर आ रही हैं।आशंका जताई जा रही है कि इसमें गांजा भरा हुआ था। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या मालिया ने नशा करती है। राष्ट्रपति बराक ओबामा स्वीकार कर चुके हैं कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने गांजे का सेवन किया था। मालिया भी उसी रास्ते जाते नजर आ रही है। शिकागो संगीत समारोह का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब चल रहा है, जिसमें मालिया सिगरेट पीती नजर आ रही हैं। एक चश्मदीद ने भी मालिया के गांजा पीने की पुष्टि की है।
गांजा पीते हुए ओबामा की बेटी का video viral देखें video….
https://youtu.be/9shH1n_KM08
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal