मुंबई के सबसे मशहूर गणेश पंडाल ‘लालबाग का राजा’ को इस साल श्रद्धालुओं से चढ़ावे में मिले करीब छह करोड़ रुपये में एक लाख 30 हजार रुपये के प्रतिबंधित नोट भी शामिल हैं।
गणेशोत्सव के दौरान महानगर में हुई जोरदार बारिश के कारण पिछले वर्षो की तुलना में इस साल कम लोग पहुंचे लिहाजा चढ़ावा भी कम रहा।
ये भी पढ़े: मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट कांशीराम इको गार्डन से गायब हुईं बेशकीमती मूर्तियां
महानगर में 25 अगस्त से पांच सितंबर तक गणेश उत्सव की धूम रही। इस दौरान लालबाग का राजा गणेश पंडाल को श्रद्धालुओं से पांच करोड़ 93 लाख 14 हजार 800 रुपये का चढ़ावा मिला। पिछले साल यह करीब आठ करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़े: इस तरह आप भी ढूंढ सकते हैं दुनिया में अपनी हमशक्ल का दूसरा आदमी
चढ़ावे में नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 500 रुपये के 50 और 1000 रुपये के 105 नोट भी मिले। जिनका कुल मूल्य 1,30,000 रुपये है। मुंबई में 29 अगस्त को हुई भारी बारिश ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया। इसकी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणेश पंडाल नहीं जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal