आज तक हम मोबाइल सेवा को आधुनिक समाज की देन मानते है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रिया में पुरातत्व विभाग की खुदाई में एक मोबाइल फोन मिला है।
आज तक हम मोबाइल सेवा को आधुनिक समाज की देन मानते है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रिया में पुरातत्व विभाग की खुदाई में एक मोबाइल फोन मिला है।इस मोबाईल को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह 800 साल पुराना है। इस मोबाइल की बनावट 90 के दशक के मोबाइल जैसी है।
इस मोबाइल को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। फोन के बटन स्फानलिपि के लगते हैं, जोकि प्राचीन समय में प्रयोग होती थी। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस फोन का इस्तेमाल मेसोपोटामिया में सुमेरियन सभ्यता यानि आधुनिक इराक के लोग करते थे।
इस फोन के बारे में और भी कई तरह के दावे किये जा रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि यह फोन इसी साल ऑस्ट्रिया में खुदाई के दौरान पाया गया है। हालांकि, जनवरी 2012 में भी इसी तरह के फोन को खोज निकालने के दावे किए गए थे।