क्या पाकिस्तानी गर्ल्स होती हैं लेस्बियन? सोशल साइट्स पर आए ऐसे जवाब

download-16पाकिस्तान हमेशा से अपने अजीबोगरीब हरकतों को लेकर जाना जाता रहा है। लेकिन इन दिनों सोशल साइट्स पर वहां की लड़कियों को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

दरअसल, एक वेबसाइट Quora पर एक यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान में कॉलेज जाने वाली लड़कियां लेस्बियन होती है। इस सवाल पर दुनियाभर से लोगों के अजीबोगरीब जवाब मिल रहे हैं। एक शख्स ने कहना है कि आंकड़ों के मुताबिक करीब 10 लाख में एक लड़कियां ही लेस्बियन होती हैं। हालांकि ये आंकड़ों की सच्चाई क्या है उसे ये पता नहीं हैं। जबकि कुछ का यह भी कहना है कि हर देश में ‘गे और लेस्बो’ होते हैं।वहीं पाकिस्तान के ही रहने वाले ओवैश अरशद का कहना है कि पाकिस्तान में लेस्बो हैं। मैने खुद इनके बारे में सुना है। हालांकि उन्होंने इसके आंकड़े को लेकर संदेह जताया है।
Frank Share नाम के एक व्यक्ति कहा कि इसके बारे में मुझे पता नहीं है। यह एक सीक्रेट है। Ed Hogan नाम के एक शख्स का कहना है कि ‘गे और लेस्बो’ हर देश में होते हैं। पाकिस्तान के दोहरी नागरिकता प्राप्त Eemaan Ahmed Khan Yusufzai का कहना है कि यह कल्चरल है न कि सेक्सुअल।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com