यदि आपका दिल किसी लड़की या लड़के पर आगया है और आप पता लगाना चाहते है कि क्या वो आपके साथ सेक्स करने में इंटरेस्टेड होगा या होगी? तो आप बिलकुल सही जगह आये है. आज हम आपको लड़के और लड़कियों के द्वारा दिए जाने वाले संकेतों से रूबरू कराएँगे. यदि कोई लड़का या लड़की इस प्रकार के संकेत देता है तो समझ जाइये वो आपके साथ सेक्स करने में इंटरेस्टेड है.
लड़कों के इशारे: अध्ययन के अनुसार उसकी बॉडी लैंग्वेज से एकदम साफ जाहिर हो जाता है कि पुरुष सेक्स करने की इच्छा रखता है. प्यार के आगोश में पड़ने वाले व्यक्ति के चेहरे के उस हिस्से में कसावट आ जाती है, जो आमतौर पर थोड़ा फूला होता है. कामातुर पुरुषों का जहाँ एक ओर सीना थोड़ा बाहर की ओर निकल जाता है वहीँ, दूसरी ओर उस व्यक्ति का पेट थोड़ा अंदर की ओर धंस जाता है. सेक्स करने के इच्छुक पुरुषों के होठ और गाल समेत पूरे चेहरे की लालिमा बढ़ जाती है, क्योंकि उन भागों में रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है.
लड़कियों के इशारे: वहीँ अगर हम कामातुर स्त्रियों की बात करें तो स्त्री पुरुष को पाने के लिए अनायास ही कुछ प्रयास करती है, जैसे कि प्यार पाने की आतुर महिलाएं अपने बालों को छूती है और अपने कपड़ों पर भी हाथ फेरती है. इसके आलावा माथे को झटककर अपने बाल पीछे की ओर कर लेती है. स्त्रियां झुकी हुई पलकों से पुरुष को निहारती हैं और कुछ देरे पर निगाहें टिकाए रहती हैं. महिलाओं के पिछले हिस्से में पहले की तुलना में थोड़ा और उभार आ जाता है. कामातुर स्त्री प्यार पाने के लिए अपने पैरों को एक-दूसरे से रगड़ती रहती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal