बाबा केदार के दर पर ऐसा चमत्कार हो जाएगा ये किसी ने सोचा भी नहीं था। इसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने के मौके पर बीकेटीसी दावा है कि केदारनाथ धाम में मंदिर का मुख्य कपाट बंद करने में जब परेशानी हुई तो आराध्य भकुंड भैरव ने पश्वा पर अवतरित हो गए।
बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर चांदी लगाई गई है। इससे दरवाजे के कुंडे नहीं लग पा रहे थे। कई प्रयास किए, लेकिन दरवाजे के कुंडे नहीं लगे।
कुछ ही पल में भकुंड भैरव अपने पश्वा अरविंद शुक्ला पर अवतरित हुए। पश्वा की ओर से कुंडे को स्पर्श करते ही दरवाजा दूसरे कुंडे से जुड़ गया। इसके बाद पदाधिकारियों और अधिकारियों की मौजूदगी में ताला लगाया गया।
बीकेटीसी के सीईओ ने बताया कि शीतकाल में केदारनाथ धाम की सुरक्षा भगवान भैरवनाथ के भरोसे होती है।