एजेंसी/ हॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री के साथ ही साथ एक शानदार सिंगर केटी पेरी के बारे में पता चला है कि उन्होंने आज पहली बार अपने बॉयफ्रेंड ऑर्लेंडो ब्लूम और सेलेना गोमेज के कथित अफेयर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री के साथ ही साथ एक शानदार सिंगर केटी पेरी ने इन खबरों को बेवकूफी भरी साजिश करार दिया है। सेलेना ने भी उनका समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘एक दिन वे इस अफवाह को हास्यास्पद पाएंगे।’ गौरतलब है कि ऑर्लेंडो और गोमेज के अफेयर की खबर जब चर्चामें आई थी, तब दोनों पिछले सप्ताह लास वेगास में आयोजित एक इवेंट में साथ दिखे थे|
दोनों नाइटक्लब में एक साथ बैठेथे और पार्टी के बाद एक ही कार से वापस गए। इस दौरान दोनों मीडिया से बचते भी नजर आए थे। कैटी पेरी का 2013 में एल्बम ‘प्रिज्म’ आया था इस एल्बम के लिए उन्होंने दुनिया का भ्रमण किया था. कैटी ने अपने इस एल्बम के लिए 126 से भी ज्यादा के शो किये थे. इन्हे अपने शो के लिए 20 लाख से भी ज्यादा डॉलर मिले थे हर शहर से|
फोर्ब्स से कैटी ने कहा है कि वे अपनी कम्पनी की मालिक है इस बात के लिए उन्हें खुद पर बहुत गर्व है. कैटी पेरी के बाद टेलर स्विफ्ट का नाम लिया जाता है इन्होने इस साल 8 करोड़ डॉलर की कमाई की है|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal