कश्मीरी युवकों का भटकाव रोकने के लिए केंद्र सरकार नेे रोजगार की नई योजनाओं पर अमल शुरू कर दिया है। आतंकवाद और हिंसा की राह से हटाकर विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत केंद्रीय सैनिक बलों में भी कश्मीरी युवकों को प्राथमिकता दी जाएगी।रोजगार के लिए पहले से चल रही योजनाओं की समीक्षा कर उन्हें नए स्वरूप में सामने लाने की कवायद तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के उड़ान कार्यक्रम की समीक्षा की है। रियासत सरकार की सलाह से इस योजना को री-लांच किया जाएगा।
शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इंडियन रिजर्व बटालियन की 5 नई बटालियनें कश्मीर में तैनात होंगी। इसके लिए लगभग 5 हजार कश्मीरी युवकों की भर्ती की जाने वाली है। पूरे देश में आईआरबी की 17 बटालियनें बनाई जाने वाली हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal