बिहार चुनाव में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर एक बार फिर से सियासत में गरमा-गर्मी का माहौल देखने के लिए मिल रहा है। जी दरअसल बीते मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि ‘राजद के जीतने पर बिहार में कश्मीर से आए आतंकी पनाह लेंगे।’ उनके इसी बयान के कारण विवाद तेज हो गए और विपक्ष केंद्रीय मंत्री पर हमलावर हो गया है। अब विपक्ष के हमलावार होने के बाद भाजपा ने केंद्रीय मंत्री का बचाव किया है। जी दरअसल हाल ही में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राय के बयान के बहाने से भाजपा को घेरा है और कहा है कि ‘वह बेरोजगारी के आतंक पर क्या कहेंगे।’
हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘बिहार में बेरोजगारी की दर 46.6 फीसदी है। बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के आतंक पर उनका क्या कहना है? 15 साल में उनके डबल इंजन सरकार ने क्या किया? यह उनके एजेंडे से हटने की कोशिश है लेकिन हम एजेंडे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।’ वहीँ भाजपा ने अपनी तरफ से नित्यानंद राय के बयान का बचाव करते हुए बयान दिए हैं। हाल ही में भाजपा नेता और बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘नित्यानंद जी के बयान का मतलब था कि भाजपा आतंकवाद के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ रही है। एक तरह से उनकी टिप्पणी को घुमाया जा रहा है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में कहा।’
हाल ही में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ‘बिहार में अगर राजद की सरकार बनती है तो कश्मीर में जिस आतंकवाद का हम सफाया कर रहे हैं, वो आकर यहां बिहार की धरती पर पनाह लेगा।’ वैसे आपको याद हो तो बीते दिनों जब नित्यानंद ने बयान दिया था तो कांग्रेस नेता संतोष कुमार ने कहा था कि ‘ऐसे मंत्री को केंद्र सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। राष्ट्रपति अविलंब इस मामले का संज्ञान लें। भाजपा नेता चुनावी प्रक्रिया को दूषित करने की कोशिश कर रहे हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal