किसान आंदोलन के बीच बागपत जिले के बामनौली में जवाहर इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित राजा सलक्षणपाल तोमर के जन्म जयंती समारोह और महापंचायत के लिए देशखाप और रालोद ने ताकत झोंक दी। सुबह हवन और यज्ञ के बाद महापंचायत का आयोजन किया गया है। इसमें रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शिरकत करने पहुंचे।
रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में अंधी बहरी सरकार चल रही है। जिम्मेदारी युवाओं के हाथ में हैं। पगड़ी संभाल कर सरकार को सत्ता से हटाना होगा। कृषि कानून वापस नहीं हुए तो किसान बर्बाद हो जाएगा।
दो बीघा जमीन का किसान अंबानी और अडानी के सामने किस तरह अदालत में वकील खड़ा करेगा। मोदी ने आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन आय आधी कर फिर दोगुनी कर दिखाएंगे। किसान अगर आज एक सूत्र में नहीं बंधा तो भविष्य की पीढ़ियों के सामने खतरा है।
वहीं महापंचायत में शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन लंबा चलेगा। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए किसान मजदूरों ने ही 90 साल तक लड़ाई लड़ी थी। बागपत क्रांतिकारियों की धरती है। यहां के किसान कृषि कानूनों से आजादी के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। ये लड़ाई लंबी होगी लेकिन जीत किसानों को ही मिलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
