टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज 5 नवंबर को 29 साल के हो गए. शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टी-20 मुकाबला खत्म होने के बाद रात 12 बजते ही उन्होंने केक काटा और टीम इंडिया ने अपने कप्तान के बर्थडे का जश्न मनाया.
टीम इंडिया भले ही राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला 40 रनों से हार गई, लेकिन टीम इंडिया ने कप्तान के बर्थडे के जश्न को फीका नहीं होने दिया. ड्रेसिंग रूम पहुंचते ही केक कटिंग का सारा इंतजाम कर लिया गया था.
इस बड़ा संयोग माना जा सकता है कि पिछले साल भी विराट कोहली ने राजकोट में ही अपना बर्थडे मनाया था. तब वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने राजकोट पहुंचे थे. दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 नवंबर से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था.
इस बड़ा संयोग माना जा सकता है कि पिछले साल भी विराट कोहली ने राजकोट में ही अपना बर्थडे मनाया था. तब वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने राजकोट पहुंचे थे. दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 नवंबर से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था.
इस बड़ा संयोग माना जा सकता है कि पिछले साल भी विराट कोहली ने राजकोट में ही अपना बर्थडे मनाया था. तब वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने राजकोट पहुंचे थे. दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 नवंबर से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था.
इस बड़ा संयोग माना जा सकता है कि पिछले साल भी विराट कोहली ने राजकोट में ही अपना बर्थडे मनाया था. तब वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने राजकोट पहुंचे थे. दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 नवंबर से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था.
इसके अलावा विराट ने टी-20 में अपने 7000 रन पूरे किए. उन्होंने 212वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. भारत की ओर से टी-20 में 7000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी है. सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वालों में विराट दूसरे स्थान पर रहे. क्रिस गेल ने 192 पारियों में ही यह कारनामा कर दिखाया था. जबकि डेविड वॉर्नर ने 223 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था.
अब विराट की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 पर है. 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में यह मुकाबला खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है. टीम इंडिया यह आखिरी मैच जीतकर वनडे के बाद यह टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमाने पर फोकस करेगी.