तोक्यो। फिलीपीन के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुतेर्ते ने कहा है कि किसी को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से बातचीत कर उन्हें आश्वास देना चाहिए कि कोई उन्हें हटाने या उनके देश को नष्ट करने का प्रयास नहीं कर रहा है। जापान यात्रा पर रवानगी से पहले दुतेर्ते ने कल यह बात कही।
अपनी जापान यात्रा के दौरान वह संघर्ष से जर्जर फिलीपीनी शहर मरावी के पुनर्निर्माण को लेकर बात करेंगे। हाल ही में देश की सेना ने 5 महीने लंबे संघर्ष के बाद शहर को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े समूह के कब्जे से मुक्त कराया है।
इस अभियान मे 1,100 लड़ाके और आम नागरिक मारे गए हैं। दुतेर्ते जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अगले महीने मनीला में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उत्तर कोरियाई परमाणु खतरों पर भी चर्चा करेंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य को किम को यह आश्वासन देने की जरूरत है कि कोई उन्हें धमकी नहीं दे रहा है और वह भी परमाणु हमलों की धमकियां देना बंद करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal