योग को बढ़ावा देने तथा योग द्वारा लोगो को स्वास्थ्य लाभ देनेके लिए कुलपति प्रो० रविकांत के दिशा निर्देशन मे किंग जॉर्ज चिकित्साविश्वविद्यालय मे योग की ओपीडी का प्रारंभ किया जा रहा है जिसमेंपहली बार योग प्रशिक्षक योग्य चिकित्सा विशेषज्ञों के कुशल दिशा निर्देशन योग क्रियाओं का अभ्यास करवायेगे। चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारारोगियों की गहन जाँच पड़ताल कर के उनके रोग (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मासिक धर्म संबंधी, गठिया, कमर दर्द, दमा, कब्ज, बवासीर, अवसाद अादि) का मूल कारण जानकर योग प्रशिक्षकों केसाथ मिलकर उनके लिए रोग विशेष के अनुसार बनाये गए योग प्रारूपका अभ्यास योग प्रशिक्षकों के कुशल दिशा निर्देशन मे करवाया जायेगा ताकि अभ्यासियों को समुचित लाभ प्राप्त हो सकें । एक बैच मेअधिकतम २० लोगो को पंजीकृत किया जायेगा। अाहार विशषज्ञों द्वारारोग के अनुरूप अाहार परामर्श भी दिया जायेगा। योग कक्षाओं का प्रारंभ5 अगस्त से होगा। पंजीकरण तथा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी हेतु9839914186, 9235291945 पर संपर्क करें। पहले बैच के पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।