नीलामी के लिए तय बोली में 15 फीसद की कटौती करने के बाद भी बैंकों को किंगफिशर हाउस का कोई खरीदार नहीं मिला है।
यही वजह है कि शराब कारोबारी विजय माल्या की इस संपत्ति को नीलाम करने की बैंकों की तीसरी कोशिश भी नाकाम रही। माल्या पर देश के कई बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्जा है।वह देश से फरार हो चुके हैं। किंगफिशर हाउस डोमेस्टिक टर्मिनल के पास विले पार्ले में स्थित है।यह 17,000 वर्ग फुट पर बना है। एसबीआइ के नेतृत्व में 17 बैंकों के समूह ने सोमवार को किंगफिशर हाउस को नीलाम करने की कोशिश की, लेकिन किसी खरीदार ने इसके लिए बोली नहीं लगाई।बैंकों ने किंगफिशर हाउस के लिए शुरुआती बोली 115 करोड़ रुपये तय की है। यह अगस्त में की गई नीलामी की बोली से 15 फीसद कम है।अगस्त में किंगफिशर हाउस की नीलामी को शुरुआती बोली 135 करोड़ रुपये तय की गई थी। यह पहली बार तय बोली की कीमत से 10 फीसद कम थी। नीलामी की शुरुआती बोली 150 करोड़ रुपये रखी गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal