कभी कभी गलत खान-पान या किन्ही अन्य कारणों की वजह से पेट में कीड़ो की समस्या हो जाती है, पेट में कीड़े होने पर बहुत तकलीफो का सामना करना पड़ता है जैसे- पेट में दर्द होना, भूख ना लग्न कभी कभी तो पेट में कीड़े होने के कारण बुखार तक आ जाता है, पेट में कीड़ो की समयसा अक्सर बच्चो में देखि जाती है पर कभी कभी बड़े भी इस समस्या का शिकार हो जाते है , इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिनके सेवन से आपके पेट के कीड़ो की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.
1- पेट के लिए अजवायन का सेवन बहुत फायदेमंद होता है, अजवाइन के सेवन से पेट के कीड़ो से भी छुटकारा पाया जा सकता है, इसके लिए आधा ग्राम अजवायन को पीसकर पाउडर बना ले अब इसमें बराबर मात्रा में पीसा हुआ गुड़ मिलाएं और इनकी छोटी छोटी गोलियां बना लें. अब नियते रूप से दिन में तीन बार इसकी 1-1 गोली का सेवन करे, ऐसा करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.
2- पेट के कीड़ो को मारने के लिए आधा ग्राम अजवायन के पाउडर में बराबर मात्रा में काला नमक मिलाकर सुबह-शाम गर्म पानी के साथ सेवन करे, अगर आप रोज इसका सेवन करते है तो इससे कुछ ही दिनों में आपके पेट के कीड़े मर जायेगे.
3- अनार के छिलको के सेवन से भी पेट के कीड़ो की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है, इसके लिए अनार के छिलकों को धुप में रखकर सूखा ले , सूख जाने पर इन्हे पीसकर इनका पाउडर बना ले और दिन में 3 बार को 1-1 चम्मच खाये, ऐसा करने से आपको पेट के कीड़ो की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा ,