नोटबंदी के बाद अब काले धन की तलाश में लग्जरी वाहनों पर पुलिस की नजर है। रोहतक में पुलिस नाके लगाकर वाहनों की तलाशी लग रही है।जेएनएन, रोहतक। नोटबंदी के बाद पुलिस की अब लग्जरी गाडि़यों पर निगाह है। दो दिन पहले एक कार से 11 लाख रुपये बरामद हाेने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। नाके लगाकर वाहनों खासकर लग्जरी गाडि़यों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस ने कई लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस दिल्ली- हिसार हाइवे सहित सभी मुख्य मार्गों पर अभियान चला रही है। इस दौरान लग्जरी गाडि़यों की तलाशी ली जा रही है। बताया जाता है कि यह अभियान काले धन की तलाश में की गई। रविवार से अब तक कई लोगों पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिसकर्मियों के साथ साइबर टीम को भी होती है, जो उसी समय इंटरनेट पर लग्जरी गाडि़यों के नंबर डालकर जांच कर रही है और वाहन मालिक के बारे में पूरी जानकारी ले रही है। बताया जाता है कि यह अभियान अभी जारी रहेगा।
यहां-यहां पर लगाए गए नाके
शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र : हाउसिंग बोर्ड चौक, आउटर झज्जर बाइपास, आउटर सुनारिया चौक, जलेबी चौक, सुनारिया चौक, भिवानी चुंगी, विश्वकर्मा चौक, सुनारिया जेल टी प्वाइंट, कच्चा बेरी रोड, सुनारिया फ्लाइ ओवर के नीचे, कन्हैली पुल।
पीजीआइ थाना क्षेत्र : ओमेक्स सिटी पुल, दिल्ली बाइपास, मेडिकल मोड़, अशोका मोड़, रेलवे फाटक, श्रीनगर कालोनी, अंडर बाइपास।
महम थाना क्षेत्र : बलंभा मोड़, खरावड़, आउटर हिसार रोड, निदाना बाइपास, भिवानी रोड किशनगढ़, भिवानी स्टैंड महम, मदीना टोल प्लाजा, जुलाना रोड फरमाणा।
लाखनमाजरा : बेरी गांव, लाखनमाजरा चौक, नहर पुल जीद रोड, नहर पुल चिड़ी।
सिविल लाइन : लेबर चौक, बजरंग भवन फाटक, पावर हाउस चौक, शीला सिनेमा चौक, सोनीपत स्टैंड, शांतमई चौक, प्रेमनगर चौक।
पुरानी सब्जी मंडी थाना क्षेत्र : गोहाना अड्डा, दयानंद मठ चौक, डेयरी मोहल्ला, किला रोड।
सदर थाना क्षेत्र : मकड़ौली टोल, सांघी रोड, रिठाल नगर पुल, जेएलएन नहर पुल, भालौठ टी प्वाइंट, रिठौली चौकी के सामने।
सांपला थाना क्षेत्र : कंसाला चौकी के सामने, झज्जर रोड पुल, दहकौरा रोड, गिज्झी फाटक, हसनगढ़ आइटीआइ, भैंसरू समचाना टी प्वाइंट, खरावड चौकी, आइएमटी चौकी।
कलानौर थाना क्षेत्र : खेरड़ी मोड़, आउटर बाइपास, पिलाना रोड, काहनौर चौक, कालॅज मोड़।
सिटी थाना क्षेत्र : अग्रसैन चौक, कच्चा बेरी रोड, आइडीसी चौक, ड्रेन नंबर आठ, जीद बाइपास, साहसी वाला चौक, सुखपुरा चौक, कच्चा िया रोड, गोहाना बाइपास चौक।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal