China में एक ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख और कहानी सुन सभी हैरान हैं. उत्तरी चीन के बाओडिंग सिटी में एक शख्स की आखिरी ख्वाहिश थी कि उसे कॉफिन की जगह उसी की कार के साथ दफनाया जाए. ये स्पेशल रिक्वेस्ट उन्होंने विल में लिखी थी. परिवार वालों ने उनकी ये विश पूरी की. ये वीडियो चीन में काफी वायरल हो रहा है. 
डांस कर रहा था शख्स, अचानक जेब से निकली बंदूक और चल गई गोली, देखें फिर क्या हुआ
South China Morning Post के मुताबिक, 28 मई को शख्स को सिल्वर हुडई सोनाटा के साथ दफनाया गया. दफनाने के लिए बड़ी गाड़ी को बुलवाना पड़ा. जिसके बाद कार सहित डेड बॉडी को दफनाया गया. दफनाने में 3 लोगों की मदद भी ली गई. उसी के गांव के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लिखा- ”उन्हें जवानी के दिनों से ही कारों का काफी शौक था.” कुछ लोग वीबो पर इस शख्स का मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ”शुक्र है उसको प्लेन पसंद नहीं था.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal