क्या आप जानते हैं कि, पीपल हृदय रोग के लिए एक बहुत अच्छा इलाज है. ये दिल के 99 प्रतिशत ब्लॉकेज को भी समाप्त कर देता है.
हृदय से जुड़ी समस्या में कैसे करें पीपल का प्रयोग आइए जानते हैं –
1-सबसे पहले पीपल के 15 पत्ते तोड़ लें, जो हरे, आकार में बड़े और पूरी तरह से विकसित हो.
2-इन सभी पत्तों के ऊपर व नीचे का भाग कैंची से काटकर अलग कर दें.
3-अब पत्तों को पानी से धो लें और लगभग एक गिलास पानी में धीमी आंच पर पकाएं.
4-जब यह पानी उबलकर एक-तिहाई रह जाए, तब उसे ठंडा करके छान लें, और फ्रीज या अन्य किसी ठंडे स्थान पर रख दें.
5- इस पानी को तीन भागों में बांट लें, और हर तीन घंटे में इसका सेवन करें.
6-इस दवा का प्रतिदिन सेवन करने से हार्ट अटैक के बाद भी हृदय पहले की तरह स्वस्थ हो जाएगा और दोबारा दिल के दौरे की संभावना भी खत्म हो जाएगी. हृदय रोगियों के लिए यह सबसे अच्छा, सरल और आसान उपाय है.
7-इस काढ़ेे का प्रयोग कम से कम 15 दिनों तक करें. पर्याप्त आराम न होने पर इसे लगभग 1 महीने तक जारी रख सकते हैं. इस बीच डॉक्टर से चेकअप अवश्य कराते रहें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal