#trailer: ‘करीब करीब सिंगल’ का ट्रेलर रिलीज

अभिनेता इरफान खान और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री पार्वती की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया। तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित फिल्म दो व्यक्तियों की यात्रा पर आधारित है, जो ऑनलाइन मिलते हैं। इस फिल्म में इरफान खान योगी और पार्वती जयश्री के किरदार में नजर आएंगी।#trailer: 'करीब करीब सिंगल' का ट्रेलर रिलीज
‘करीब करीब सिंगल’ एक सामान्य परी कथा पर आधारित है और इसमें यह उजागर किया गया है कि प्रत्येक कहानी का एक पूर्ण अंत हो यह जरूरी नही है। 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इरफान खान ‘हिंदी मीडियम’ के बाद एक और दमदार कहानी पर आधारित फिल्म में रोमांस का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। 

पार्वती, जिन्होंने मलयालम, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में करीब एक दशक तक अपने मजबूत प्रदर्शन के साथ भारतीय फिल्म उद्योग का मनोरंजन किया है। अब ‘करीब करीब सिंगल’ के साथ बॉलीवुड फिल्मो में अपनी नई पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं।

फिल्म को बीकानेर, ऋषिकेष और गंगटोक जैसे स्थानों पर फिल्माया गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com