कमजोर दिल वाली दूर रहे: ये वीडियो जब बीयर बार में युवक ने पी शराब, उसके बाद…
September 12, 2017
Uncategorized
दिल्ली लड़की-लड़कियों के ड्रिंक करने के नाम से बहुत मशहूर है। ऐसे में दिल्ली में सबसे ज्यादा कमाई पबों में होती दिखती हैं। क्योंकि हर रोज पबों में कपल्स का जमावाड़ा लगा रहता है। पबों में कपल्स जाकर ध्रूमपान करते है। जिसकी वजह से आये-दिन पबों में लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं। और आज एक व्यक्ति का पब जाना मंहगा पड़ गया। यहां लड़ाई-झगड़ा तो नहीं हुआ लेकिन व्यक्ति के ऊपर ऐसी आफत टूट गई। कि जिसके बाद से लोग पबों में जाना तो छोड़ो शराब पीने से भी डरने लगे।
ये घटना दिल्ली एनसीआर में चार महीने पहले की है जब युवक पब गया था। युवक अपने दोस्तों के साथ हंसीखुशी बीयर बार तो चला गया लेकिन उसका वापस आना भगवान से सापका पड़ गया। कभी नहीं सुना होगा कि शराब पीने से ऐसा भी हो सकता है। अकसर लोग शराब पीने से बीमारियों के शिकार हो जाते है लेकिन पहली बार ऐसा हादसा देखने के बाद लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई जब देखा कि पंब में भी लोगों की जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ किया जाता हैं। युवक ने शराब ऑडर की। और जैसे ही शराब आई। सभी ने जबरदस्त शराब पी। उसके बाद जो युवक के साथ हुआ शायद वो कमजोर दिल वाले अपनी आंखों से देख नहीं पायेंगे।
दरअसल युवक को जब शराब दी गई उसमें नाइट्रोजन मिक्स था। जिसके पीने के बाद उसका पेट। फट गया। युवक के परिजनों ने आनन-फनन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वीडियों में जब लोगों ने युवक का पेट फटने की हालत देखी तो लोगों की आंखे फटी की फटी रहे गई। हालांकि कड़ी मश्कत के बाद डॉक्टरों ने युवक को मरने से बचा लिया। ये दिल दहलाने वाला हादसा होने के बाद लोग दहशत में है और पब और बार पर सवालों के घेरे में आ गये है कि आखिर शराब में नाइट्रोजन मिलाकर लोगों की इतनी जिंदगी से इतना बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है
डॉक्टरों ने युवक की जांच-पड़ताल करने पर बताया कि युवक के पेट का निचला हिस्सा फट गया है। डॉक्टरों से पता चला कि शराब में नाइट्रोजन मिक्स पीने का ये दूसरा मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले इंग्लैंड में एक युवक का पेट फटा था। डॉक्टरों से जानकारी में ये भी बताया कि नाइट्रोजन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है जिससे व्यक्ति न बचने की उम्मीद पर होता है।
उसके बाद... कमजोर दिल वाली दूर रहे: ये वीडियो जब बीयर बार में युवक ने पी शराब 2017-09-12