दिन में सेक्स करना किसी भी तरीके से उचित नहीं होता हैं क्योंकि आपको ज्ञात हो कि दिन में तापमान काफी गर्म होता हैं और आपस में सेक्स करने से काफी ज्यादा मात्रा में हमारे शरीर से गर्मी उत्सर्जित होती हैं I जिसके परिणाम स्वरुप हमारे शरीर में गर्मी पैदा हो सकती हैं I यह तो हैं वैज्ञानिक कारण

आयुर्वैदिक कारण – दिन में सेक्स करने से अगर किसी महिला को गर्भ रह जाए तो ऐसे में होने वाली संतान पित्त रोगी, गुस्सैल स्वाभाव वाली, कठोर स्वाभाव वाली, बेशर्म और कामुक स्वाभाव वाली हो सकती हैं I
जब महिलाओं की डेट्स होती हैं यानिकी मासिक धर्म चलता हैं उस दौरान भी महिलाओं के साथ सेक्स नहीं करना चहिये I अक्सर होता हैं कि नई-नई शादी हुई होती हैं और महिला अपने पति से यह कहने में संकोच करती हैं, ऐसे में यह पति के लिए आवश्यक हैं कि वह महिला के साथ संबंध बनाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि महिला का मासिक धर्म बंद हो चुका हैं या नहीं I

जहाँ तक हो सके एक रात में एक ही बार सेक्स करें और दूसरी बार सेक्स करने में कम से कम 4-5 दिन का अंतर रखें
जिस दिन यह बात पता चल जाए कि महिला ने गर्भधारण कर लिया हैं तो ऐसे में प्रारंभ के 3 महीनों तक महिला के साथ संबंध न बनाये I इसके बाद 4, 5, 6 वें महीने में दोनों के मन के मुताबिक सावधानी पूर्वक संबंध बनाया जा सकता हैं I

थकान होने पर, सर में दर्द होने पर, वीर्य में रोग होने पर, जिगर, मूत्राशय आदि में रोग होने पर भी सेक्स नहीं करना चाहिए I
अगर महिला का मासिकधर्म अनियमित हो, उसे श्वेतप्रदर आने का रोग हो, गर्भाशय टेढ़ा हो या फिर खुजली हो रही हो तो ऐसे में जब तक महिला को इन सभी समस्याओं से निजात नहीं मिल जाता उसके साथ सेक्स न ही करें तो बेहतर हैं I

बच्चे के जन्म के बाद कम से कम 1.5 डेढ़ महीने तक महिला के साथ सेक्स नहीं करना चाहिए क्योंकि इतने समय में महिला की बच्चेदानी अपने स्वाभाविक रूप में नहीं आ पाती हैं I अगर आप इस दौरान सेक्स करेंगे तो मुसीबत का सामना करना पड़ सकता हैं I

जो महिला बच्चे को दूध पिला रही हो उसके साथ भी सेक्स नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर वह महिला गर्भवती हो गयी तो उसका दुग्ध भी दूषित हो जायेगा और उस दूषित ढूध को पीकर बच्चा भी बीमार पड़ सकता हैं I

अगर किसी पुरुष को स्वप्नदोष, प्रमेह या फिर शीघ्रपतन जैसी कोई समस्या हो तो ऐसे ब्यक्ति को जब तक इस तरह की समस्या ठीक नहीं हो जाती हैं सेक्स नहीं करना चाहिए I क्योंकि ऐसा करने से ब्यक्ति का रोग बढ़ भी सकता हैं और साथ ही जिसके साथ पुरुष ने सेक्स किया हैं यह बीमारी उस महिला को भी हो सकती हैं I
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal