कन्नौज। प्रदेश में तमाम कवायद के बाद भी खनन माफिया अभी सक्रिय हैं। कन्नौज के सौरिख में अवैध खनन की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस टीम पर खनन माफिया के लोगों ने हमला बोल दिया। इन लोगों ने पुलिस कर्मियों की वर्दी को भी फाड़ डाला। पुलिस वहां से एक ट्रैक्टर व ट्राली को लेकर आने में सफल रही।
कन्नौज के थाना क्षेत्र के ग्राम बधा नगरिया में सुबह खनन की सूचना को लेकर पुलिस चौकी दौलताबाद से उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार, सिपाही आफताब के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद खनन माफियाओं ने पुलिस कर्मियों के मोबाइल छीने तथा पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी।
इसमें सिपाही आफताब की वर्दी फटने संग बटनें टूट गईं। इसके बाद पहुंचे पुलिस फोर्स ने बधा नगरिया निवासी नन्द किशोर ब्रज किशोर को हिरासत में लिया। इसके साथ में मिट्टी लदी ट्राली व ट्रैक्टर को भी कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की अनुमति जांची जा रही है। कड़ी कार्रवाई होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal