कनाडा के ब्रैंपटन में चार हमलावरों ने भारत के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय पलविंदर सिंह के रूप में हुई है और उन्हें उन्हीं के घर पर गोली मार दी गई। बता दें कि पलविंदर 2009 में कनाडा गए थे और वहां ट्रक ड्राइवर का काम किया करते थे। पलविंदर का घर ब्रैंपटन में डॉनवुड्स कोर्ट के पास एयरपोर्ट रोड पर था। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दो हमलावारों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें से एक की उम्र 18 साल है और दूसरे की 17 वर्ष है। इसके अलावा दो हमलावर अभी भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आए हैं।
इस वर्ष ब्रैंपटन में यह 11वीं घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीदों ने हत्या के बाद उनके घर से तीन लोगों को भागते हुए देखा था। हालांकि अभी तक हत्या के मुख्य कारण का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने इस क्रूर ह्त्या पर बहुत चिंता जताई है। जमाल नाम के एक व्यक्ति ने कहा है कि ऐसा लगता है कि पलविंदर पर घात लगाकर हमला किया गया है। इसके अलावा पलविंदर के एक मित्र ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा है कि यह बहुत दुख की बात है, दो दिन पहले ही लोग पलविंदर को जन्मदिन की बधाई दे रहे थे और आज यह घटना हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलविंदर की हत्या इस वर्ष ब्रैंपटन में होने वाली 11वीं घटना है।