कनाडा स्थित सिटिजन लैब की एक सनसनीखेज रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के एनएसओ द्वारा विकसित पीगेसस स्पाईवेयर से 36 पत्रकारों के आइफोन हैक कर लिए गए। यह काम इस साल जुलाई और अगस्त के महीने में हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार सरकारी खुफिया एजेंटों ने अल जजीरा चैनल से जुड़े 36 पत्रकारों और एंकरों के आइफोन में सेंध लगा दी। लंदन स्थित अरबी चैनल के एक पत्रकार के आइफोन को भी इसी स्पाईवेयर के जरिए हैक किया गया। यह रिपोर्ट बीते रविवार को ही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार इन 36 खबरनबीसों के आइफोन कम से कम चार पीगेसस स्पाइवेयर के जरिए हैक किए गए। इनमें से एक सऊदी अरब और दूसरा संयुक्त अरब अमीरात का माना जा रहा है।