मुम्बई: कंटेनर मारस्क होनम पर सवार एक भारतीय नागरिक समेत चालक दल के लापता सभी चार सदस्यों की पिछले हफ्ते की आग में मौत की आशंका जताई गई है. वैश्विक शिपिंग कंपनी मारस्क लाइन ने आज यह घोषणा की. कंपनी ने कहा कि जहाज पर तीन अज्ञात सदस्यों के शव मिले हैं. अरब सागर में इस जहाज में अब भी आग की लपटें उठ रही हैं
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि जितना समय गुजरा है और जैसी भयंकर आग थी, उस हिसाब से हम अवश्य ही इस निष्कर्ष पर पहुंच जाना चाहिए कि हम अपने सभी चार सहयोगियों को गंवा बैठे. ये लोग आग लगने के समय से लापता थे. बता दें कि लक्षद्वीप के निकट अरब सागर में बीते दिनों एक कंटेनर मारस्क होनम जहाज में आग लग गई थी. जहाज में 13 भारतीय सहित चालक दल के 27 सदस्य सवार थे. इसमें चालक दल के चार सदस्य लापता थे, जबकि बाकी को बचा लिया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal