कुछ दिनों पहले ही खबरें आई थी कि सलमान खान, ऐश्वरर्या राय बच्चन, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान को ऑस्कर एकडमी में हिस्सा लेने के लिए न्योता आया है। खैर इस इवेंट में शिरकत करने वालों की जो लिस्ट सामने आई है वह काफी लम्बी है लेकिन इस बात ने सबको हैरान कर दिया कि इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम नहीं है। बॉलीवुडलाइफ की कॉरेस्पॉन्डेट पूजा नायक ने जब सलमान खान से इस बारे में बात की तो सलमान ने काफी चौंका देने वाला जबाव दिया।
देखें विडियो: भाई के शादी में बहन ने किया ऐसा डान्स जिसके बाद लोगों ने बोला आग लगादी…
जी हाँ जब सलमान से पूछा गया तो सलमान को इस खबर के बारे में कोई अंदाजा ही नहीं थी। सलमान ने जैसे ही ऑस्कर का नाम सुना उन्होंने इस खबर से इंकार कर दिया। सलमान ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मुझे हिंदी फिल्म पुरस्कारों का न्यौता आया, जितने भी होते है, मैं जाता हूँ और परफॉर्म करता हूँ। अब सलमान ने जिस तरह से जबाव दिया है उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान को ऑस्कर एकडमी के इवेंट का कोई भी न्यौता नहीं मिला है।
जब सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी तो भी सलमान इसके लिए उत्सुक नहीं दिखे थे। सलमान ने कहा थआ कि हमने इस फिल्म को दर्शकों के लिए बनाया है। भारत से लेकर पाकिस्तान नें लोगों ने इसे पसंद किया और अब चाइना में भी लोग पसंद कर रहे है।
शादी रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य करने के लिए बिल ला सकती है मोदी सरकार
मैं बिजनेस के लिए फिल्में नहीं बनाता हूँ। यह काफी दर्द भरा होता है और ऐसा लगता है कि हम मस्ती कर रहे है लेकिन हम मस्ती नहीं कर रहे होते है। एक अभिनेता के तौर पर मुझे खुद को मुश्किलों में डालना है, उम्र और हर चीज के खिलाफ जाना है ताकि जब भी लोग थिएटर में जाए मस्ती करें। मेरी ड्यूटी यही खत्म हो जाती है। इसके बाद क्या कहाँ जाता है कोई मायने नहीं रखता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal