आपने देखा होगा कि महिलाएं ऑफिस में पुरुषो को रिझाने की कोशिश करती है, उन्हें अपनी और आकर्षित करने की कोशिश करती रहती है. ये आदत उन्हें अपने साथ काम करने वाले पुरुष साथियो के बीच लोकप्रिय कर देता है. यह आदत पुरुषों के बीच उनकी छवि को चालाक और कम भरोसेमंद व्यक्ति की तरह भी पेश करती है.
जिस कारण इस तरह की महिलाओं पर पुरुष भरोसा नहीं करते है. यह जानने की कोशिश भी की गई कि व्यवसाय संबंधी बातचीत में महिलाओं की रिझाने की यह आदत लोगों के लिए कुछ मायने रखती है या नहीं. महिलाएं अपने पेशे में विपरीत स्थितियों में ट्रेंड वर्कर्स को रिझाने की कोशिश करती है. मगर यही वर्कर्स महिलाओं की इस आदत को नकारात्मक तरीके से भी देखते है.
संतरे के रस के इस्तेमाल से दूर करे अपने इनर थाई का कालापन
महिलाएं अपने काम के फायदे के लिए पुरुषों को रिझाती है तो उन्हें पसंद किया जाता है. मगर इस कारण सहकर्मियों में एक नकारात्मक सोच भी बन जाती है और उस महिला पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है.