एजेंसी/ लंदन : बीते मंगलवार को कैनडाइस ने अपने हॉट अंदाज़ में फिर से धमाकेदार वापसी की है।वह भी विक्टोरिया सीक्रेट का फोटोशूट करके। नीयॉन कलर की बिकनी पहने हुए वे बेहद हॉट नजर आ रही है।
27 वर्षीय कैनडाइस इस फोटोशूट में बिकनी में पोज देती हुई काफी मादक दिख रही है। इन तस्वीरों के जरिए वह अपनी इमेज को और सैक्सी बना रही है। उन्होंने बिकनी में सैक्सी अदाएं दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस तरह से फोटोशूट करवाने के बाद विक्टोरिया सीक्रेट की इस मॉडल ने साबित कर दिया है कि वे किसी भी सैक्सी से सैक्सी एक्ट्रैस से पीछे नहीं हैं।