बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों आनंद एल राय निर्देशित ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। ‘जीरो’ की शूटिंग अप्रैल में खत्म हो जाएगी। इसके बाद वह 3 महीने तक किसी फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे।दरअसल, ‘जीरो’ की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख खान ‘सैल्यूट’ की तैयारियों में जुट जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल में ‘जीरो’ की शूटिंग खत्म करने के बाद वह आने वाले 3 महीनों तक ‘सैल्यूट’ की तैयारी करेंगे। राकेश शर्मा के कैरेक्टर को निभाने के लिए शाहरुख 3 महीने तक रिसर्च टीम की मदद लेंगे और कोई भी काम नहीं करेंगे। इसके बाद वह सितंबर से नवंबर तक ‘सैल्यूट’ की शूटिंग करेंगे। नवंबर से वह ‘जीरो’ के प्रमोशन में जुट जाएंगे। जनवरी 2019 से वह फिर से ‘सैल्यूट’ की शूटिंग करेंगे।